AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अक्षय के लिए धोनी का किरदार निभाना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन था: निर्माता नीरज पांडे

मुंबई: ‘रुस्तम’ के निर्माता नीरज पांडे का कहना है कि उनके पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार को भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एम.एस.धौनी के किरदार के लिए चुनना असंभव था। ‘एम.एस.धौनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ के निर्देशक ने एक साक्षात्कार में कहा, “अक्षय के लिए इस फिल्म में धौनी के 16-17 आयुवर्ग के युवा किरदार को निभा पाना संभव नहीं होता।”

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि वह काफी अच्छे कलाकार हैं। निर्देशक ने कहा कि सुशांत ने काफी गंभीरता से इस पटकथा को पढ़ा था और इस किरदार में काफी अच्छे से ढले।
नीरज ने यह भी कहा कि उन्हें इस फिल्म को बनाने में काफी आनंद आया। इसके लिए उनकी टीम ने काफी मेहनत की और इसके शोध के लिए धौनी के दोस्तों, परिजनों, कोच और उनके साथ काम कर चुके अधिकारियों से बात भी की।