AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा गौ हत्या के नाम पर राजनीती बंद की जाये

लखनऊ: कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मुद्दे को भटकाने के लिए गाय का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि, “देर से ही शै लेकिन उन्हें समझ में आया तो।” गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गौरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई करने वालों को गुंडा बताया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरक्षा पर बीजेपी के बारे में जनता सब समझती है। गाय किसानों के पास गांव में है। बीजेपी के किसी नेता के पास नहीं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार में हर तबके का विकास हुआ है, लेकिन विपक्ष फालतू के मुद्दे उठाकर जनता को गुमराह कर रही है। इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई।