लखनऊ: राज्य सरकार पर किसानों की जमीन हड़पने का अरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने बुधवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में धरना दिया। इससे पहले सभी ने प्रदर्शन करते हुए शहीद स्मारक से जीपीओ तक मार्च भी निकाला।
इस दौरान सड़क पर यातायात बाधित रहा। किसानों ने मलिहाबाद के रहमान खेड़ा कृषि फार्म में अधिग्रहित की गई जमीन वापस किए जाने सहित 25 सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन के दौरान भाकियू के जिला उपाध्यक्ष कमलेश मौर्य का कहा, “राज्य सरकार ने 1952 में किसानों की करीब 1700 बीघा जमीन हड़प ली। किसानों को जमीन का कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया।” उन्होंने मांग की कि जमीन भूमि सुधार व समतलीकरण के लिए ली गई किसानों की जमीने वापस की जाए।