नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकरा अनुष्का शर्मा अपने रूमर्ड ब्यॉवफ्रेंड विराट कोहली के लिये एक ख़ास सपना है। यह तो सबको पता है कि, अनुष्का और विराट की नज़दीकी के किस्से अब कोई नई बात नहीं है।
बीच में दोनों के ब्रेकअप की भी ख़बरें आईं. लेकिन एक बार फिर दोनों की कैमिस्ट्री पुरानी पटरी पर लौट आई है. दोनों को फिल्मसेट्स, डिनर और एयरपोर्ट पर कई बार साथ देखा जा चुका है।
दरअसल आपको बता देते हैं कि, आखिरकार अनुष्का का सपना है कि, उनकी मचअवेटेड फिल्म ‘सुल्तान’ की स्क्रीनिंग के दौरान विराट उनके साथ रहें और वह उनके साथ यह फिल्म देखें. किन अब अनुष्का, विराट के लिए फिल्म ‘सुल्तान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाना चाहती हैं। अनुष्का के अनुसार ‘सुल्तान’ अनुष्का के लिए स्पेशल है और वह चाहती हैं स्क्रीनिंग पर विराट उनके साथ हों। अनुष्का ने इसके लिए अपने प्रोडक्शन हाउस से बात कर ली है और यह स्क्रीनिंग 6 जुलाई या उसके एक दिन पहले हो सकती है।
बता दें कि अनुष्का ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्क्रीनिंग में उन्होंने अपने कुछ टीममेट्स को भी बुलाया है।अनुष्का और सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ ईद के मौके पर रिलीज होगी।