आज हम आपको यह छोटा सा उपाय बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से पित्त की पथरी से छुटकारा पा सकते हैं. पहले 5 दिन रोजाना 4 ग्लास सेब का जूस (डिब्बे वाला नहीं) और 4 या 5 सेब खाये और छटे दिन डिनर न ले.
इस छटे दिन शाम 6 बजे एक चम्मच सेंधा नमक एक गिलास गर्म पानी के साथ ले. शाम 8 बजे फिर एक बार एक चम्मच सेंधा नमक एक गिलास पानी के साथ ले. रात 10 बजे आधा कप जैतून का तेल या तिल का तेल आधा कप ताजा निंबु के रस में अच्छे से मिलाकर ले. सुबह आपकी पथरी बाहर निकल आएगी.