आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > अब गूगल को हो सकती है यूरोप में मुश्किलें

अब गूगल को हो सकती है यूरोप में मुश्किलें

बेल्जियम: अब गूगल को यूरोप में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यूरोपीय कमीशन ने गूगल को साफ़ शब्दों में कहा दिया है कि, वो ऑनलाइन शॉपिंग में अपने गैरजरूरी प्रभाव को ख़त्म करे। इससे पहले गूगल को चीन में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

यूरोपीय यूनियन के प्रतिस्पर्धा आयुक्त मार्ग्रेट वेस्टेयर ने कहा है कि, ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान गूगल की सर्च रिजल्ट में कुछ खास कंपनियों की उपस्थिति दूसरों से ज्यादा दिखाई देती है जो कि ठीक नहीं है। यूरोपीय यूनियन के अनुसार गूगल कई नए प्रोडक्ट्स लेकर आया है, जिससे हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। लेकिन यह गूगल को दूसरी कंपनियों को कुछ नया करने और आगे बढ़ने से रोकने का कोई अधिकार नहीं देता है।

गूगल पहले से ही एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये अपने प्रभाव के ग़लत इस्तेमाल करने के चलते अदालत में केस चल रहा है। बता दें कि गूगल पर आरोप है कि उन्होंने एंड्रायड इस्तेमाल करने वाली कंपनियों के सामने भारी मांग रखकर कंपटीशन को ख़त्म करने की कोशिश की है। अब इस पुरे मामले के सामने आने के बाद गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग की पूरी परिभाषा को ही बदल दिया है जिससे यूरोपीय लोगों के जीवन में ख़ासा बदलाव आया है।

Top