हरदा: रेलवे भी अब हवाई यात्रा की तर्ज पर यात्रियों को 10 लाख रुपए तक की बीमा सुविधा देगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत में ई-टिकट यात्रियों को मिलेगी। योजना अगस्त में शुरू हो सकती है।
इसके लिए यात्रियों को मात्र 10-20 रुपए प्रीमियम का भुगतान करना होगा। नई बीमा योजना के तहत अगर कोई ई-टिकटधारी प्रीमियम अदा कर बीमा कवर का ऑप्शन अपनाता है तो रेल दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार वालों को 10 लाख, स्थायी रूप से विकलांग को 7.50 लाख, घायल को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।