लॉस एंजेलिस हॉलीवुड की चर्चित जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के अलगाव की वजह मानी जा रही अभिनेत्री मारिओन कोटिलार्ड गर्भवती हैं। कोटिलार्ड ने हालांकि बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि ब्रैड पिट इस बच्चे के पिता हो सकते हैं। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेता गिलॉम कैनेट को डेट कर रहीं मारिओन कोटिलार्ड (40) ने ‘क्लोजर’ पत्रिका की कवर स्टोरी में अपने गर्भवती होने का खुलासा किया।
ब्रैड और कोटिलार्ड ने मार्च में लंदन में फिल्म ‘एलाइड’ की शूटिंग शुरू की थी।वेबसाइट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि पर्दे पर ब्रैड और कोटिलार्ड का तालमेल एंजेलिना को परेशान कर रहा था। सूत्र ने कहा कि एंजी, ब्रैड और मारिओन के बीच फिल्माए गए कामुक दृश्यों को सहन नहीं कर सकीं। उनका जलन नियंत्रण के बाहर था। ब्रैड ने उन्हें महीनों भरोसा दिलाने और उनका गुस्सा शांत करने की कोशिश की, लेकिन यह काम नहीं आया। एंजी को लगता था कि ब्रैड उन्हें धोखा दे रहे हैं। एंजेलिना पिछले कई वर्षो से ब्रैड को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही थीं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा जलन मारिओन से हुई। उन्हें हमेशा इस बात का अंदेशा रहता था कि जैसे ब्रैड ने (पूर्व पत्नी) जेनिफर एनिस्टन को छोड़ दिया, वैसा वह उनके साथ भी कर सकते हैं।