मैंगलोर: अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस सांसद राम्या को मैंगलोर एयरपोर्ट पर कुछ हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर अभिनेत्री राम्या पर अंडे फेंके गए। अभिनेत्री जन्माष्टमी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मैंगलोर पहुंची हैं। राम्या की कार पर अंडे फेंके गए, काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई।
पुलिस ने विरोध करने वाले संगठन के लोगों को हिरासत में ले लिया है। पाकिस्तान पर दिए बयान की वजह से कर्नाटक के एक वकील ने अभिनेत्री के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के केस के लिए अदालत से गुहार लगाई है। अभिनेत्री ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के PAK पर दिए बयान को नकार दिया था। पर्रिकर ने एक बयान में पाकिस्तान की तुलना नरक से की थी। इस पर राम्या ने कहा था कि पाकिस्तान नरक नहीं है और वहां भी हमारे जैसे लोग हैं। अभिनेत्री ने बताया था कि सार्क सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी लोग उनके साथ बहुत अच्छे से पेश आए थे।