मियामी: अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में भीड़भाड़ वाले एक समलैंगिक नाइटक्लब में हुए गोलीबारी में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 53 लोग घायल हैं. हमले की जिम्मेदरी आतंकी संगठन isis ने ली है. ये हमला अमेरिका पर हुए 26/11 के बाद अबतक का सबसे बड़ा टेरर शूट ऑउट है.
हमला अफगानी मूल के अमरिकी नागरिक उमर मतीन ने किया था. गे-क्लब में पार्टी के दौरान अचानक से उमर मतीन ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जसमे 50 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हमले को इंसानियत के खिलाफ महला बताया है. साथ ही कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उमर मतीन एक अमेरिकी नागरिक है जो 29 साल पहले पोर्ट सेंट लुई में पैदा हुआ था। उसके माता पिता मूल रूप से अफगान आप्रवासी हैं. पुलिस के अनुसार उसके पास लाइसेंस कि असॉल्ट राइफल और एक हैंडगन थी. जो उसने गार्ड की नोकरी के लिए ले रखी थी. उसने अपने आप को डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सदस्य के रूप में पंजीकृत करवा रखा था.
26/11 आतंकी हमले के बाद अमेरीका में हुए अबतक के सबसे बड़े हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है. खबरों के मुताबिक शूटर उमर मतीन ने गोलीबारी से पहले 911 पर कॉल कर कहा था कि वह IS के आज्ञा का पालन कर रहा है. जाहिर तौर पर इस हमले में जिस तरह से ISIS ने अमेरिकी युवक को अपने संगठन से जोड़कर अमेरिका के अंदर इस शूटऑउट से तहलका मचा दिया है, इससे आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अमेरिका के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. जाहिर तौर पर नवंबर महिने में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के माहौल को पूरी तरह से इस हमले ने बदल दिया है.
आपको बतादें कि इस वक्त अमेरिका में ‘गे-प्राइड मंथ’ मनाया जा रहा है. जिस वजह से गे-क्लब में आम दिनों से ज्यादा भीड़ थी. जिस वक्त हमलावर ने गोलियां चलानी शुरू की, उस वक्त ‘गे क्लब’ के अंदर लॉउड म्यूजिक के साथ पार्टी मना रहे थे. अचानक से पूरा क्लब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस हमले में 50 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है, वहीं हमले में घायल 53 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस बड़े टैरर शूट-ऑउट के बाद पूरे शहर में ओरलैंडो के मेयर ने इमरजेंसी घोषित कर दी है. फ्लोरिडा सरकार ने पूरे राज्य में इमरजेंसी लगाने की मांग की गई हैं. ओरलैंडो के मेयर बडी डेयर ने संवाददाताओं से कहा है सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल पूरे शहर में इमरजेंसी लगा दी गई है.