आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > अमेरिका में पुलिस ने स्टेशन पर नमाज़ पढ़ रहे युवको को पीटा

अमेरिका में पुलिस ने स्टेशन पर नमाज़ पढ़ रहे युवको को पीटा

अमेरिका, मडफोर्ड: अमेरिका में यह मामला रेलवे स्टेशन पर पेश आया जहां पुलिसकर्मियों ने युवको को नमाज़ अदा करते देख उन पर हमला कर दिया. यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका के मसचोसेत राज्य के मडफोर्ड में शहर की पुलिस ने नमाज़ अदा कर रहे दो युवको की जमकर पिटाई कर दी. इस सम्बन्ध में शहर के एक मुस्लिम लीडर ताहिर अली ने बतया कि पुलिस हर असाधारण बात को खतरा समझने लगती हैं.

उनका कहना है कि कुछ मुस्लमान अज़ान होते ही जहां भी हो नमाज़ अदा कर लेते हैं. अगर कोई व्यक्ति कहीं सफर में होता तो वो कहीं पर भी नमाज़ अदा कर सकता है सूत्रों के मुताबिक पता चलता है कि एक राहगीर दुवारा पोलॉे को यह रिपोर्ट दी गयी के एक मुस्लिम जोड़ा रेलवे स्टेशन पर नमाज़ पढ़ रहा है जिसकी सूचना लगते है पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवको पर हमला कर दिया. इसके बाद ऑर्लैंडो में हुए हमले कि निंदा करते हुए ताहिर अली ने कहा कि इस्लाम हिंसा का विरोधी हैं, और मुस्लमान कभी भी किसी की जान नहीं लेता हैं. और ऑर्लैंडो में हुई फायरिंग घटना जैसी पश्निक कार्यवाहियों का इस्लाम में कोई स्थान नहीं हैं”.

Top