AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अमेरिका से मुस्लिम एनआरआई लड़की ने प्रधानमंत्री को कश्मीर मुद्दे पर लिखा खुला खत, किये कई सवाल

नई दिल्ली: कश्मीर में लगातार हालात खराब चल रहे हैं। बीते दिनों सेना के एंकाउंटर में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही वहां ये स्थिति बनी हुई है। इसी बीच एक 17 साल की मुस्लिम एनआरआई लड़की ने पीएम नरेंद्र मोदी को कश्मीर हिंसा पर एक खुला पत्र लिखा है।

लड़की ने पत्र लिखकर उनसे आंदोलनरत कश्मीरियों की बातों को सुनने का आग्रह किया है। अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाली फातिमा शाहीन ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री, अगर हम कश्मीरी लोगों का ख्याल रखते हैं तो उनको स्वतंत्रता से वंचित करने के लिए हम घाटी में सभी तरह की संचार व्यवस्था को बंद करके रास्ता नहीं निकाल सकते हैं। हम लोगों को उनकी बात को सुनने के लिए सभी माध्यमों को खुला रखना होगा। क्योंकि ऐसा नहीं है कि सभी कश्मीरी लोग इसके लिए पूछ रहे हैं? उसने कहा कि रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए वह 10 जुलाई को कश्मीर गई थी।