AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अमेरिकी चुनाव: पहली प्रेशिडेंशियल डिबेट रिकॉर्ड तोड़ दर्शक

washington  – अमेरिकी. राष्ट्रपति के दावेदार हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को होने वाली पहली घमासान  यूएस प्रेसीडेंशियल डिबेट को लेकर काफी ज़्यादा  शोर है माना जा रहा है की  100 मिलियन से भी  ज्यादा लोग देख सकते है। यह तब है जब की  दोनों उम्मीदवारों की अनुमोदित रेटिंग कम है। 56 फीसदी अमेरिकी लोग हिलेरी को नापसंद करते हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 63 फीसदी अमेरिकि लोग नापसंद करते हैं

अमिरिकी टेलीविजन इतिहास में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं , जिसमें 100 मिलियन से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी दर्ज की गई हो। इसमें रुट सीरीज के कई एपीसोड और सुपरबाउल के फाइनल शामिल हैं। लेकिन सोमवार को होने वाली यह राष्ट्रपति उम्मीदवारों की डिबेट इन सभी रिकार्ड को तोड़कर पहला राजनीतिक तमाशा बन सकती है, जो सुपरबाउल की सीमा को भी पार कर सकती है। प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए सज चूका है मंच।

महिला और पुरुष उम्मीदवार के बीच होने वाला मुकाबला के कारण दर्शक रिकार्ड  डिबेट बताया जा रहा है । जबकि दूसरी वजह है कि ट्रंप छिछला राजनीति ज्ञान। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की राजनीति के फील्ड से नहीं आते हैं। लेकिन ट्रंप का मुसलमान और बाकी के खिलाफ बयान देना भी कई लोगों को पसंद आता है, जो दर्शक संख्या को बढ़ा रहे हैं। इस डिबेट के दर्शक अकेले राष्ट्रपति उम्मदावारों के अंधभक्त नहीं है, बल्कि कई आलोचक भी होंगे

कुछ राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हिलेरी जब पॉलिसी विस्तार और उसके कानूनी पहलू को लेकर बोलेंगी तो वो ट्रंप पर भारी पड़ेगी। ओपिनियन पोल में भी हिलेरी ट्रंप से आगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि डिबेट से कोई उम्मीदवार की दावेदारी तय नहीं हो जाती है। लेकिन मतदाताओं को लुभाया जरुर जा सकता है। यह डिबेट न्यूयार्क की एक बड़े प्राइवेट विश्वविद्यालय होफ्स्ट्रा में हो रही है। जिसका मोटो है आई स्टैंड स्टीडफास्ट।