आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अर्धसैनिक बलों को मिलेंगी अब सेना जैसी सुविधाएं :मोदी सरकार का एहम फैसला

अर्धसैनिक बलों को मिलेंगी अब सेना जैसी सुविधाएं :मोदी सरकार का एहम फैसला

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने  हौसलाअफजाई करते हुए अर्धसैनिक बलों के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब सेना की तर्ज पर असम राइफ्ल्स, स्पेशल फ्रंटीयर फोर्स जैसे अर्धसैनिक बलों को बैटल कैसुअलटीज सर्टिफिकेट  का फायदा मिलेगा.
Image result for narender modi speech

ऐसा होने से  अब सेना की तर्ज पर सरकारी मदद मिलेगी शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को. गृह मंत्रालय कहना है की  जल्द ही इस फैसले को लागू करजायेगा।  अभी अर्धसैनिक बलों को सेना की वन रैंक वन पेंशन जैसी कई सुविधाएं हैं जो नहीं मिलतीं. अर्ध्य सैनिक बलों की लंबे समय से इसके लेकर मांग कर रहे थे.

उरी हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा से आतंकियों के घुसपैठ रोकने के लिये गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिए मधुकर गुप्ता कमेटी रिपोर्ट को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश. इसके लिए सोमवार को भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोवाल की बैठक में फैसला. पठानकोट हमले के बाद सीमा की सुरक्षा के लिए गठित मधुकर गुप्ता कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का फैसला.

साफ़ है कि सरकार आतंक के खिलाफ लड़ाई में कोई चुक ना हो इसके लिए सरकार सख्ती से कदम उठा रही है. इसके साथ ही घुसपैठ पर पूरी नकेल कसने के लिए बॉर्डर की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत करने को लेकर फण्ड की कमी ना हो इसके लिए सरकार वित्तमंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है.

Leave a Reply

Top