अलीगढ : थाना हरदुआगंज के ताला नगरी स्थित पीतल फैक्ट्री में कारोबारी के बेटे की फंदे पर लाश मिली। परिजनों ने नामजद युवकों के खिलाफ बेटे से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। कस्बा के महाब्राहमण काॅलौनी निवासी अनेक सिंह भारतीय जनता पार्टी में जिला मंत्री है तथा ताला नगरी में उनकी पीतल की फैक्ट्री है। चार बच्चों में सबसे छोटा 17 वर्षीय बेटा तरुन उर्फ तन्नू कस्बा के अग्रसेन इंटर काॅलेज में 11वी का छात्र था।
गुरुवार की शाम से कस्बा में जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने के बाद छात्र घर नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह नौकर द्वारा फैक्ट्री खोलने पर घटना की जानकारी हुई। तन्नू का शव फैक्ट्री स्थित पंखे से लटका हुआ था। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए, उधर जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। परिजनों ने बताया कि मृत युवक शरीर पर चोट के निशान है। उनका आरोप है कि तीन-चार दिन पहले कस्बा के कुछ नामजद युवकों से तन्नू का एक छात्र को बचाने को लेकर झगडा हुआ था। उक्त आरोपियों ने तन्नू से तीन बार मारपीट भी की। परिजनों ने नामजद युवकों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।