आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अलीगढ़ से दिल्ली जाते हुए यह रास्ता है बहुत खतरनाक, रहे सावधान

अलीगढ़ से दिल्ली जाते हुए यह रास्ता है बहुत खतरनाक, रहे सावधान

अलीगढ़: वैसे तो अलीगढ़ से दिल्ली जाने के कई रास्ते हैं, लेकिन खेर-जट्टारी से होते हुए अधिकतर लोग दिल्ली की ओर जाते हैं. यह रास्ता आगे पहुँचकर यमुना एक्सप्रेस वय पर मिल जाता है. लेकिन आपको शायद ही मालूम होगा कि इस रास्ते पर बहुत साड़ी वारदाते हो चुकी हैं. ऐसा ही एक हादसा अलीगढ़ कोल के विधायक के साथ भी हो चुका है, हुआ यह कि उनकी गाड़ी के पीछे कुछ अपरिचित लोगो ने अपनी गाड़ी लगाकर उनको रोकने की कोशिश की.

लेकिन ये लोग इस काम में सफल नहीं हो पाए. क्योंकि उनके चौकन्ने गार्ड्स ने उन लोगो पर हवाई फायरिंग की तो वो लोग वापस हो गए. आप लोग भी इस रास्ते से दिल्ली जाते हुए इन बातो का ख्याल रखें…

1. सूरज ढलने के तुरंत बाद न निकले, तक़रीबन 1 घंटे बाद निकले. क्योंकि लोकल पुलिस का यह कहना है कि यहाँ पर जो लूट-मार की घटनाये होती है, वो सूरज ढलने के तुरंत बाद होती हैं.

2. रात के समय में खेर-जट्टारी वाले रास्ते में कभी भी कुछ खाने पीने के लिए नहीं रुके, क्योंकि वहां से ये लोग आपका पीछा कर सकते हैं.

3. खेर-जट्टारी वाले इस रास्ते पर पुलिस कर्मी भी निकलने में थोड़ा सा घबराते हैं.

Top