आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > आन्ध्र प्रदेश में हॉरर फिल्म देखते हुई एक बुज़ुर्ग की मौत

आन्ध्र प्रदेश में हॉरर फिल्म देखते हुई एक बुज़ुर्ग की मौत

आन्ध्र प्रदेश: आन्ध्र प्रदेश के थिरुवनमिली शहर में हॉरर फिल्म के दौरान एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। हॉलीवुड की फिल्म कंज्यूरिंग-2 के आखिरी सीन को देख 60 साल के व्यक्ति के सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई।

यहां एक आश्रम में ठहरा 60 साल का युवक शाम के शो में हॉलीवुड की फिल्म ‘कंज्यूरिंग-2’ देखने पहुंचा। वो बालासुब्रमण्यम थियेटर में फिल्म देख रहे थे कि उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुआ। द हिन्दू की खबर के मुताबिक दर्द की शिकायत होने पर एंबुलेंस को फोन किया गया। जब मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रह थे तो उसने दम तोड़ दिया बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। पुलिस पता कर रही है कि व्यक्ति को क्या बीमारी थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में आए डरावने दृश्यों ने ही उनकी जान ले ली। फिल्म देखते हुए थियेटर के भीतर हार्ट अटैक के इस मामले से आस-पास के लोग और थियेटर मालिक भी सहमा हुआ है।

Top