AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आयोध्या गोली कांड को लेकर मुलायम ने दिया बयान: देश की एकता को बचाने के लिए ऐसा किया खासकर मुसलमानों का विश्वास जीतना जरूरी था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में गोलीकांड को लेकर एक विवादित बयान दिया है, उन्होंने पुस्तक विमोचन के एक कार्यक्रम में कहा की 30 अक्टूबर 1999 के दिन उनके लिए परीक्षा की घड़ी थी, उन्होंने कारसेवकों पर इसलिए गोली चलाने के आदेश दिए क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करते तो इस देश से मुसलामानों का विश्वास उठ जाता।

उस वक्त गोलीकांड में 16 कारसेवकों की मौत हुई थी, मुलायम सिंह ने कहा कि अगर उस वक्त 16 के बजाय 30 कारसेवकों पर गोली चलवानी पड़ती तो वे चलवा देते। उन्होंने कहा कि उस गोलीकांड के बाद मेरी जमकर आलोचना हुई, सदन में भी मेरे खिलाफ जमकर चर्चा की गयी लेकिन मैंने इस देश की एकता को बचाने के लिए ऐसा किया था, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, यह देश सभी सभी लोगों का है, खासकर मुसलमानों का विश्वास जीतना उनके लिए जरूरी था अगर हम गोली ना चलवाते तो उसका भरोसा हमारे देश से उठ जाता।