AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आला हज़रत दरगाह से जारी हुए फतवे में मुम्बई हमलो के दोषी हाफिज सईद को इस्लाम से ख़ारिज किया

बरेली: मुंबई हमलों का दोषी आतंकवादी हाफिज सईद हाफिज सईद के खिलाफ बरेली के दरगाह आला हजरत से एक फतवा जारी किया है। उन्होंने कहा कि सईद मुस्लिम नहीं हैं और उनकी बातें सुनना नाजायज है। आला हजरत ने अपने फतवे में हाफिज सईद को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है।

यह फतवा बरेली की दरगाह आला हजरत के मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी ने जारी किया है। फतवा इसलिए जारी किया गया कि जयपुर के रहने वाले मोहम्मद मोइनुद्दीन नाम के एक शख्स ने पूछा था कि जो व्यक्ति इस्लाम के खिलाफ विचारधारा का प्रचार कर के लोगों को आतंकवादी घटनाएं करने के लिए उकसाता है क्या उसे मुस्लिम कहा जाना चाहिए?
सवाल के जवाब में जारी किए गए फतवे में मुफ्ती ने कहा है कि हाफिज अपनी हरकतों से पूरी दुनिया में इस्लाम को बदनाम कर रहा है। इसलिए ऐसे शख्स को मुस्लिम नहीं माना जाना चाहिए। मुसलमानों के लिए जरूरी है कि उसकी बात को ना सुने और खुद को उसकी विचारधारा से दूर रखें। इससे पहले भी कई बार हाफिज को लेकर कई बयान आए हैं। वहीं वह पाकिस्तान में खुलेआम रहता है।