AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आश्चर्यजनक: नवजात बच्ची के पेट में पल रहे है जुड़वाँ बच्चे

चीन, हॉंगकॉंग: चीन के एक अस्पताल में ऐसी घटना सामने आई, जिसे देख डॉक्टरों के होश उड़ गए। यहां एक नवजात बच्ची के जन्म लिया। कुछ ही देर बाद पता चला कि पैदा हुई बच्ची के पेट में जुड़वा बच्चे पल रहे थे। जिसे देख पूरा अस्पताल चौक गया। जन्म के समय इस बच्ची का वजन 4 किलो था।

पहले तो डॉक्टरों को इस बच्ची के पेट में ट्यूमर लगा। लेकिन जांच करने पर पता चला कि बच्ची के गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं। ये भ्रूण 8-10 हफ्ते के थे। इनका विकास भी किसी सामान्य भ्रूण की तरह ही हो रहा था। जांच में पता चला कि दोनों भ्रूण के दिमाग, हड्डियां और हाथ पांव विकसित हो रहे थे। इस कंडिशन को फेट्स इन फेटू कहा जाता है। ये एक ऐसी जटिल स्थिति है जिसका शिकार जन्म लेने वाले 50 लाख बच्चों में से कोई एक बच्चा होता है।फेटस इन फेटू की यह स्थिति गर्भधारण करने के शुरूआती दौर में आती है। जब विकसित होते दो भ्रूण में से एक भ्रूण गर्भनाल से होता हुआ दूसरे भ्रूण में प्रवेश कर जाता है और एक भ्रूण दूसरे भ्रूण में परजीवी के रूप में पलता रहता है। इस तरह की घटना बहुत कम देखने को मिलती है।