लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आज़म खान ने ख़ुद अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर ई रिक्शा चयन और वितरण में धांधली का आरोप लगाया है. यही नहीं इसकी चर्चा करते हुए उन्होंने मंच से अधिकारियों को धमकी दी की अगर एक भी रिक्शा गलत गया तो वे उनको बिल्कुल उल्टा टांग देंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि ‘पब्लिकली कह रहा हूँ, आपके खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज कराऊंगा.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘कितने रिक्शे गलत गए हैं मेरे पास इसका रिकार्ड आ गया है. इसीलिए आज मैंने मुरादाबाद में ई रिक्शा का वितरण रोक दिया है. रामपुर और मुरादाबाद में घपले की शिकायत के सबूत मिल गये हैं.’ हालांकि, उल्टा टांग देने के बयान के बाद बवाल मचा हुआ है. अधिकारियों पर बरसने के बाद आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने सेल्फ के बारे में सोचना नहीं सिखाया, सेल्फ़ी के बारे में सिखाया. वो सेल्फ़ी जिससे हाथ में लेकर बच्चा ट्रेन की खिड़की पर एक हाथ से लटककर सेल्फ़ी लेता है. आगे खम्बा लगा है जिस पर सर लगता है और भेजा बाहर निकल जाता है. माँ बाप की एक औलाद है और वो खत्म हो जाती है.