AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इंग्लैंड दौरे से पहले दिग्गज शेन वार्न से सीख से रहे हैं पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर यासिर शाह ने रविवार को कहा कि वह इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न से सलाह ले रहे हैं। वार्न अपने करियर के दौरान इंग्लैंड में काफी सफल रहे थे और यासिर की कोशिश उनके अनुभव से सीखने की है। क्रिकेट यासिर के हवाले से लिखा, “मैंने वार्न के वीडियो देखे हैं और उनसे बात भी की है क्योंकि इंग्लैंड में उनका रिकार्ड काफी अच्छा है।”

2015 में यासिर ने शारजाह में वार्न के साथ काम किया था। वार्न ने यासिर की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था, “वह (यासिर) संभवता विश्व के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं। जिस तरह से गेंद उनके हाथ से निकलती है वह शानदार है।” हालांकि तीन महीने के प्रतिबंध के बाद यासिर के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा। ड्रग परिक्षण में असफल होने के कारण उन पर तीन महीनों का प्रतिबंध लगाया गया था। यासिर ने इस पर कहा, “टेस्ट क्रिकेट में सफल वापसी के लिए इंग्लैंड से बेहतर जगह नहीं हो सकती। मैं लार्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हूं।” उन्होंने कहा, “मैं इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हीं के घर में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं। यह बड़ी चुनौती होगी, लेकिन मुझे चुनौती पसंद है।”लेग स्पिनर