AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इंडिया आने पर इस ऐक्टर के परिवार से मिलना कभी नहीं भूलते हैं शोएब अख्तर

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदवाज शोएब अख्तर का कहना है कि वह जब भी इंडिया आते है तो एक ऐसे ऐक्टर हैं जिनके परिवार से मिलना कभी नहीं भूलते है. यह ऐक्टर है बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान. अख्तर आजकल कॉमेडी शो ‘मज़ाक मज़ाक’ में निर्णायक कि भूमिका निभा रहे हैं.

अख्तर का कहना है कि वह जब भी इंडिया आते है तो सलमान के घर जाते है, लेकिन सलमान से नहीं बल्कि उनके माता-पिता से मिलने जाते हैं. अख्तर कहते है कि सलमान के माता-पिता बहुत ही अच्छे इंसान है. साथ ही अख्तर कहते है कि वह सलमान और उनके भाइयो के बहुत ही बड़े फेन हैं. आपको बता दे कि इस कॉमेडी शो का प्रसारण भारतीय चैनल ‘लाइफ ओके’ पर हो रहा है. इसमें अख्तर के साथ हरभजन सिंह भी निर्णायक कि भूमिका निभा रहे हैं.