नई दिल्ली: देश के तेजी से उभरते हुए शायर इमरान प्रतापगढ़ी से बात की इंडिया संवाद ने. बात चीत के दौरान इमरान ने बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया.
जब उनसे पूछा गया कि आखिर आपकी शायरी एक वर्ग विशेष पर ही क्यों होती है तो जवाब में उन्होंने कहा कि मैं जिस काम्यूनिटी से आता हूं वो हाशिए पर है. इसलिए उस सिस्टम के खिलाफ मैं शायरी पढ़ता हूं. जो मेरी कॉम्यूनिटी को आगे बढ़ने से रोकता. पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात और गोधरा के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं. क्यों कि जब ये घटना हुई तो वो गुजरात के मुखिया थे और मुखिया होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि राज्य में कानून व्यवस्था को बना कर रखा जाए. (सोर्स: इंडिया संवाद)