AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा राजनाथ सिंह को खुला खत, किया ज़ाकिर नाइक के साथ खड़े होने का ऐलान

इमरान प्रतापगढ़ी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक खुल खत लिखा है, जो यह है…..

एक बेबुनियाद सा आरोप, मीडिया ट्रायल में आरोपों की भरमार, आतंक का सारा तार ज़ाकिर नाइक से जोडने की बेशर्म कोशिशों में लगे हुए स्टूडियों में बैठे संघी मानसिकता के एंकर, और इस सबके बीच में आपकी रहस्यमयी चुप्पी !

मैं बात कर रहा हूं एक इस्लामिक स्कॉलर के तौर पर पूरी दुनिया में हिन्दोस्तान को सम्मान दिलवाने वाले डॉ. ज़ाकिर नाइक की ! देश की एजेंसियॉं , मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया पर RSS के बौद्धिक कर्मचारी जिस तरह से एक इतनी बडी शख़्सियत का चरित्र हनन करने पर लगी हैं………ज़रा ऑंखें खोल कर देखिये, देश का माहौल कुछ ठीक सा नहीं लग रहा है.

ज़ाकिर नाइक साहब के बहाने जो एक पूरे समुदाय को आतंकित करने की बेशर्म कोशिशें चल रही हैं …..उस पर अपनी चुप्पी तोडिये वरना देश आपको अब तक के सबसे कमज़ोर गृहमंत्री के तौर पर याद रखेगा !

इल्ज़ाम ये है कि वो अपने मज़हब को श्रेष्ठ बताते हैं……..अरे यही काम तो स्वामी विवेकानंद ने भी किया था……..यही काम अपनी आस्था के हिसाब से हर व्यक्ति करता है
हर धर्म को मानने वाला अपने धर्म को सबसे बेहतर बताता रहता है अगर ज़ाकिर साहब अपनी दलील में किताबों के हवाले देते हैं इसमें क्या गुनाह है
दुनिया के बहोत सारे देशों ने उन्हे सम्मानों से नवाज़ा है, जब वो सम्मानित होते हैं तो हिन्दोस्तान सम्मानित होता है !

आप पीस टी वी को बैन कर दे रहे हैं लेकिन सुदर्शन चैनल टाइप की जो नफ़रतों की फैक्ट्रियॉं हैं उन पर आपकी चुप्पी को क्या समझा जाये ?
आप सिर्फ भाजपा और संघ के नहीं बल्कि एक अरब पच्चीस करोड अवाम के गृहमंत्री हैं ………!!
ऑंखें खोलिये साहब

हरियाणा….आंदोलनों की आग में झुलसा हुआ है

पंजाब……नशे में उड रहा है

उत्तर प्रदेश ….दादरी, घर वापसी, कैराना के नाम पर सुलग रहा है

कश्मीर में एक भटके हुए नौजवान के जनाज़े में हज़ारों लोग उमड रहे हैं
ये सब चीज़ें मुल्क में कुछ अच्छी नहीं हो रही हैं…….ऊपर से एक इतने बडे शख्स को बिना किसी ठोस सबूत के सीधे आतंकी ठहराने की कोशिश
नहीं साहब ये अच्छी बात नहीं……..

हिन्दोस्तान के तमाम अमन पसंद लोग इसकी मुख़ालफ़त करेंगे…..पुरज़ोर करेंगे

भले ही कुछ असहमतियॉं हो सकती हैं………लेकिन इस मुद्दे पर मैं डॉ. ज़ाकिर नाइक के साथ खडा हूं !