आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > इस एक्टर का है कहना: कोई बड़ा स्टार बोल्ड सीन करे तो उसकी तारीफ और कोई छोटा करे तो उसको ‘फूहड़’ करार देते हैं

इस एक्टर का है कहना: कोई बड़ा स्टार बोल्ड सीन करे तो उसकी तारीफ और कोई छोटा करे तो उसको ‘फूहड़’ करार देते हैं

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने फिल्मों को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने बोल्ड सीन्स को लेकर कहा कि भारत में इन सीन्स को सही से नहीं समझा जाता है। वह बोलीें बोल्ड सीन और फूहड़ सीन में काफी फर्क होता है। उनका कहना है कि बड़े सितारे अगर बोल्ड सीन करते हैं तो उन्हें फूहड़ नहीं कहा जाता है।

जरीन खान ने कहा कि मुझे लगता है कि हम एक पाखंडी देश में रहते हैं, जहां लोगों की बोल्ड सीन्स के बारे में गलत सोच है। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग जो इस सब की बुराई करते हैं, असल में वही ये सबसे ज्यादा देखते हैं। ज़रीन ने कहा कि जब कोई बड़ा और जमा सितारा सिनेमा के पर्दे पर बोल्ड सीन करता है तो उसकी तारीफ होती है लेकिन वैसा ही सीन कोई छोटा एक्टर करे तो उसे ‘फूहड़’ करार दिया जाता है। ज़रीन का मानना है कि वह समझ नहीं पाती हैं कि ऑडियंस अलग-अलग बोल्ड सीन को किस नजरिये से देखते हैं। ज़रीन खान ने कहा, मैं उन्हें खुद पर हावी नहीं होने देती। मैं यहां अपना काम करने आई हूं और मुझे लगता है कि इतने सालों में मैंने यह सब सीख लिया है।

Top