AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इस देश में काटी पुलिस ने 13000 लोगो की दाढ़ी

खतलून: मुस्लिम देश तजाकिस्तान में पुलिस ने 13,000 मौलानाओं की दाढ़ी उड़ा दी। इतना ही नहीं पुलिस यहां पारंपरिक मुस्लिम परिधान बेचने वाली 160 से अधिक दुकानों को पहले ही बंद करा चुकी है। साथ ही यहां की एकमात्र इस्लामिक पार्टी पर भी बैन लगाया है।

अल जजीरा की खबर के अनुसार पुलिस ने मौलानाओं की दाढ़ी तजाकिस्तान सरकार की पहल पर कट्टरवादी ताकतों को कमजोर करने के लिए काटी है। कुल मिलाकर 13000 लोगों की दाढ़ी काटी गई। साथ ही उन्हें भविष्य में भी दाढ़ी न रखने की हिदायत दी गई। दक्षिण-पश्चिम खतलून क्षेत्र के पुलिस चीफ बहरूम शरीफजोड़ा ने कहा, ‘ पुलिस ने 13000 मौलानाओं की दाढ़ी ही नहीं काटी 1700 लड़कियों को सिर पर स्कार्फ बांधने की परंपरा को तोड़ने के लिए भी राजी कर लिया है।’ तजाकिस्तान सरकार का कहना है कि चरमपंथी ताकतों को खत्म करने और पड़ोसी राष्ट्र अफगानिस्तान की अतिवादी परंपराओं का प्रभाव देशवासियों पर न पड़े, इसके लिए यह पहल की जा रही है।