आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > इस समलैंगिग जोड़े के घर में 31 सप्ताह में 3 बच्चो ने लिया जन्म

इस समलैंगिग जोड़े के घर में 31 सप्ताह में 3 बच्चो ने लिया जन्म

केपटाउन: अभी तक आपने समलैंगिक शादी के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इस शादी के बाद ये जोड़ा माँ-बाप भी बना होगा। जी हां, दक्षिण अफ्रीका के एक समलैंगिक जोड़े के घर में बच्चों की किलकारियां गूंज रही है।

यह समलैंगिक जोड़ा दुनिया का पहला ऐसा जोड़ा होगा, जिनके किराये के गर्भ से तीन बच्चे हैं। एक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, एक समलैंगिक जोड़े के घर में किराए पर लिए गए कोष की वजह से 31 सप्ताह में तीन बच्चों ने जन्म लिया। इन बच्चों के नाम Babies Joshua, Zoe और Kate है। बच्चों के समलैंगिक पिता Christo और Theo Menelaou बच्चों की वजह से काफी खुश नजर आ रहे हैं। समलैंगिक पिता Christo ने कहा कि जब आप समलैंगिक होते हैं, तो धारणा ये होती है कि आप माता-पिता नहीं बन सकते। चाहे आप बच्चों से कितना भी प्यार कर लें। यही समाज की सोच होती है। बच्चे को गोद लेना हम लोगों के लिए समाज में अभी भी बहुत कठिन काम है। हमें हमेशा ये बताया जाता है कि हमारा स्थान विषमलैंगिक लोगों के बाद ही आता है।

इन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इन समलैंगिकों को कोई किराये की कोख देगा। लेकिन अचानक में हुए एक महिला से मुलाकात ने ऐसा संभव बना दिया और ये समलैंगिक दंपति पिता बनने में सफल हो पाये।

Top