AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ईडी ने जब्त की विजय माल्या की करीब डेढ़ हजार करोड़ की संपत्ति, भगौड़ा घोषित करने की लगाई है गुहार

नई दिल्ली: बैंकों का हजारों करोड़ रुपये कर्ज लेकर विदेश में जा बसे शराब कारोबारी विजय माल्या पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने विजय माल्या और उनकी कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरेज(होल्डिंग) लिमिटेड की 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। ईडी द्वारा जब्त चल-अचल संपत्ति में 34 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस, बैंगलोर और मुंबई में फ्लैट (क्रमशः 2291 और 1300 वर्गफीट), चेन्नई में 4.5 एकड़ का इंडस्ट्रियल प्लॉट, 28.75 एकड़ के कॉफी का खेत और बैंगलोर में यूबी सिटी और किंगफिशर टॉवर शामिल है।

भगौड़ा घोषित करने की लगाई है गुहार
ईडी ने मुंबई के विशेष पीएमएलए अदालत में अर्जी देकर शराब कारोबारी विजय माल्या को भगौड़ा घोषित करने की गुहार लगाई है। अधिकारियों के मुताबिक एजेंसी ने अदालत से सीआरपीसी की धारा 82 के तहत एक आदेश जारी करने का आग्रह किया है। मनी लॉड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत गैर जमानती वारंट सहित माल्या के खिलाफ कई गिरफ्तारी वारंट लंबित हैं। ईडी की अर्जी पर अदालत 13 जून को आदेश दे सकती है। गौरतलब है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद माल्या कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि ईडी के इस कदम से माल्या के खिलाफ चल रहे केस को मजबूती मिलेगी।