AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ईद उल अज़हा के दिन हजरत इब्राहिम द्वारा किये गए स्वार्थरहित बलिदान और मानवता की सेवा को याद करें: प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश भर को ईद उल जुहा की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि “ईद उल जुहा के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं” साथ ही उन्होंने कहा क्यों न हम इस दिन हजरत इब्राहिम द्वारा किये गए स्वार्थरहित बलिदान और मानवता की सेवा को याद करें.

हम पीड़ितों एवं जरूरतमंदों की पीड़ा को कम करने के प्रयास करें. उन्होंने आगे कहा कि यह त्योहार समाज में सार्वभौमिक भाईचारे, शांति एवं सौहार्द को बढ़ाने के लोगों के प्रयासों को मजबूत करेगा. उन्होंने प्राथना कि यह त्यौहार समाज में विश्व बंधुत्व, शांति और सद्भाव को बढ़ाने के लिए हमारे प्रयासों को मजबूत करेंगें यही कामना है.