शिमला: ईमानदारी से ड्यूटी पालन करने का इनाम तबादला है। आखिर राज्य सरकार ने बद्दी में तैनात तेजतर्रार एएसपी गौरव सिंह के तबादले के आदेश जारी कर दिए। दबंग विधायक की पत्नी के नाम पर चल रहे टिप्पर को अवैध खनन में पकड़ने और चालान करने का एएसपी को सरकार ने यह कैसा इनाम दिया। सीएम से मुलाकात के बाद से ही गौरव सिंह के तबादले के कयास लगाए जा रहे थे।
पिछले तीन दिन से बद्दी में गौरव के तबादले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। तीन दिन पहले एएसपी ने एक दबंग विधायक की पत्नी के नाम पर चल रहे टिप्पर को अवैध खनन में पकड़ा और चालान कर दिया। इस घटना के तुरंत बाद विधायक ने सीएम वीरभद्र सिंह से मुलाकात की। इस बारे में अखबारों में भी छपा। लेकिन तीन दिन की ऊहापोह के बाद शनिवार को शासन ने एएसपी गौरव सिंह का तबादला आदेश जारी कर दिया। बद्दी से हटाकर उन्हें अब एएसपी कांगड़ा भेजा गया है।
सूत्रों की मानें तो तीन दिन तक पुलिस के आला अधिकारी सही काम करने वाले अपने अफसर को बचाने का भरसक कोशिश करते रहे लेकिन आखिर में खाकी पर खादी ही भारी रही।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने एएसपी के तबादले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा, कांग्रेस पार्टी की सरकार हमेशा से ही माफिया राज और अपराधियों को संरक्षण देती रही है। एएसपी गौरव सिंह का तबादला माफियाराज को संरक्षण देने का सबूत है। बिंदल ने कहा कि इस तबादले के मुद्दे को विधानसभा के आने वाले मानसून सत्र में जोरशोर से उठाया जाएगा।