आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > ईरान की सऊदी को धमकी, चाहे तो रात होने से पहले सत्ता से बेदखल कर सकते है

ईरान की सऊदी को धमकी, चाहे तो रात होने से पहले सत्ता से बेदखल कर सकते है

तेहरान : ईरान-सऊदी के बीच तनाव एक बार फिर खुलकर सामने आया है। ईरान के नौसेना प्रमुख एडमिरल फदवी ने सऊदी को धमकाते हुए कहा है कि, अगर हम चाहे तो रात होने से पहले सऊदी अरब की सरकार को सत्ता से बेदखल कर सकते है।

उन्होंने कहा कि, फारस की खाड़ी का कोई भी देश या फारस की खाड़ी सहकारिता परिषद का कोई भी सदस्य ईरान के लिए खतरा बनने की योग्यता नहीं रखता और यह बात उन्हें भी अच्छी तरह से मालूम है। इस दौरान अपने संबोधन में फदवी ने सऊदी को अमेरिका का गुलाम बताते हुए कहा कि, हमारा असली दुश्मन सऊदी नहीं बल्कि अमेरिका है, सऊदी भी वाशिंगटन से ही आदेश लेता है और उसी पर चलता है। उन्होंने कहा कि, दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो ईरान की नेवी से टक्कर ले सके और उसके स्पीडबोट्स का सामना करने की हिम्मत कर सके। उन्होंने अमेरिका को लपेटते हुए कहा कि, समुद्र में हम किसी को भाव नहीं देते। ज्ञात हो कि, पिछले दिनों सऊदी और ईरान में तब रिश्ते बेहद खराब हो गये थे जब प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु शेख-अल-निम्र को सऊदी ने मृत्युदंड की सजा दे दी थी।

Top