AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगह फटे बादल, 30 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में शुक्रवार को बादल फटने और उसके बाद हुए भूस्खलन से 30 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। हालांकि प्रशासन ने दोनों स्थानों पर 9-9 लोगों की मौत की पुष्टि की दी है।

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ में वर्ष 2013 में आई भीषण तबाही में हजारों लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील के सिकोड़ी गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन से कई मकान धराशायी हो गए, जिनके नीचे करीब 30 लोग और 50 से ज्यादा पशु दब गए। इनमें से चार लोगों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं।

आपदा विभाग ने बताया कि राहत कार्य चल रहा है। जिले में संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं इसलिए वहां सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की जा रही है। मोली जिले में भी बादल फटने की एक अन्य घटना में तीन लोगों के मरने की आशंका है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तत्काल सेना से राहत कार्य में सहायता का अनुरोध किया जिसके बाद सेना के दल ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सेना के साथ राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की टीम भी राहत कार्य में जुटी हैं।