AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

उत्तरी कजाकिस्तान में एक ऐसा गांव जहाँ महीनो तक सोते है लोग, आज तक कोई नहीं जान पाया इस रहस्य को

असताना: एक जगह ऐसी भी है जहां लोग महीनों तक सोते रह जाते हैं। इस जगह के अनोखे रहस्य के बारे में आज तक कोई भी जान नहीं सका है। उत्‍तरी कजाकिस्तान में बसा कलाची गांव में लोग कुंभकरण की तरह लम्बी नींद सोने के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। यहां अगर कोई सोता है तो महीनों बाद ही उसकी नींद खुलती है। इस गांव को लोग ‘स्‍लीपी हॉलो’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये हैं कि ये घटना पिछले 6 सालों से इस गांव में हो रही है।

वैज्ञानिक भी इसका सही हल खोज नहीं पाये है। इतने महीनों तक सोना इस गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी और एक रहस्यमयी बीमारी बन चुकी है। इस गांव के लोगों को नहीं पता कि वह कब सो जाते हैं और कब जागना हैं। यहां लोग काम करते-करते अचानक सो जाते है। इस बीमारी का कारण खोजने में लगी टीमों के अनुसार यहां के लोगों के दिमाग में किसी तरल पदार्थ की मात्रा का उत्पादन तेज गति से होता है। ऐसा क्यों हो रहा है इसका नहीं पता। कजाकिस्‍तान के इस गांव में इस बीमारी की शुरूआत अप्रैल 2010 से हुई थी। अब तक इस गांव में 14% लोग इस बीमारी का शिकार हो गए हैं।