AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

उमर खालिद ने उठाई आवाज, कहा बुरहान था क्रांतिकारी

नई दिल्ली: देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयू छात्र उमर खालिद ने आतंकी बुरहान वानी को क्रांतिकारी बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद ने फेसबुक पोस्ट पर यह विवादास्पद बयान दिया। जेएनयू छात्र उमर खालिद ने कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी की तुलना मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की है।

खालिद ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, चे ग्वेरा ने कहा था- अगर मैं मर जाऊं और कोई दूसरा मेरी बंदूक उठाकर गोलियां चलाता रहे तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन ऐसे ही शब्द बुरहान वानी के भी रहे होंगे। बिजनौर निवासी उमर खालिद ने फेसबुक पर लिखा, कश्मीर पर कब्जे का खात्मा हो। भारत, तुम उन लोगों को कैसे हराओगे जिन्होंने अपने डर को हरा दिया है। हमेशा ताकतवर रहो बुरहान। कश्मीर के लोगों के साथ पूरी सहानुभूति। बता दें कि चे-ग्वेरा एक अर्जेंटीना के मार्क्सवादी क्रांतिकारी थे और क्यूबा की क्रांति में उनका अहम रोल रहा था।