AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

उरी ब्रिगेड के कमांडर पद से हटाए गए


नई दिल्लीः 
लापरवाई के कारण उरी ब्रिगेड के कमांडर अपने पद से हटा दिए गए हैंबताया जा रहा है कि जब तक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी पूरी नहीं होती तब तक वो पद पर नहीं रहेंगे. इसके कारण बताया जा रहा है की उरी हमले में 19 जवानों की शहादत के पीछे सेना की किसी बड़ी चूक है और इसके पीछे जिम्मेदार माने जा रहे लोगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है.माना जा रहा है कि उरी पर हमले पर सुरक्षा इंतजाम के पर्याप्त ना होने को भी वजह माना जा रहा है और इसकी वजह से ही उरी ब्रिगेड के कमांडर को अपने पद से हटाया गया है.

सूत्रों  के मुताबिक उरी में जहां पर कैंप लगाया गया वहां पर सैनिकों की पेट्रोलिंग ठीक से नहीं की जा रही थी जिसकी वजह से आंतकी इतना बड़ा हमला करने और 18 सैनिकों को मौट के घाट उतारने में सफल हो गए.