अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति जमीरुद्दीन शाह ने जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में ‘फेसबुक’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी मूल के एक छात्र को आज एएमयू से निष्कासित कर दिया।
एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने यहां न्यूज़ एजेंसी ‘भाषा’ को बताया कि कुलपति ने उरी में सेना के बेस पर आतंकवादियों के हमले में 17 जवानों के शहीद होने के बाद इस मामले में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की शिकायत की व्यक्तिगत स्तर पर जांच की और मुदस्सर यूसुफ नामक छात्र को दोषी मानते हुए उसे विश्वविद्यालय से निकाल दिया। कुलपति जमीरुद्दीन शाह ने कहा कि वह एएमयू में राष्ट्र विरोधी भावनाओं को हवा देने वाली किसी भी हरकत को बरदाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का रहने वाला यूसुफ एएमयू में कार्बनिक रसायन शास्त्र से परास्नातक की पढ़ाई कर रहा था।