AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एएमयू छात्रों ने दुनियाभर में किया नाम रोशन, इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा बनायीं गयी कार को लन्दन में बेस्ट कार का अवार्ड मिला

अलीगढ: अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के इंजीनियरिंग छात्रों ने दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है ,इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा बनायीं गयी फार्मूला रेसिंग कार को लन्दन में आयोजित फार्मूला स्टूडेंट 2016 प्रतियोगिता में बेस्ट कार का अवार्ड मिला है. यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्रों की टीम को अर्पित उपाध्याय ने लीड किया है.

टीम ने जो रेसिंग कार बनायीं थी वो सिर्फ 25 लाख में बनकर तैयार हुयी है जिसके लियें टीम को 58.75 मार्क्स मिले थे. अवार्ड जीतने वाली टाम के सदस्य है -अर्पित ,आयुष मित्तल ,अंचल वार्ष्णेय ,मेहुल वार्ष्णेय ,इरफ़ान खान ,हानी फारुकी ,मृदुल शर्मा ,मोहमम्द फर्राज़ ,शरीफ किदवई ,शुभम वार्ष्णेय ,असीम नूर ,हमजा खान ,अस्नल रिज़वी ,हम्माद मुर्तजा ,काशिफ ज़फर ,स्येद फ़राज़ ,फ़राज़ अहमद ,सागर वार्ष्णेय ,अरीब महमूद ,वामिक हाश्मी और अमन अगरवाल . सभी छात्र यूनिवर्सिटी के बीटेक मेकेनिकल और कंप्यूटर ब्रांच के अंतिम वर्ष से है.