AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एएमयू: डेंगू से गयी बी.टैक छात्र की जान

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में लगातार डेंगू के केस सामने आरहे हैं! और इन्तेज़ामियां पूरी तरह से लापरवाह दिखाई दे रही है! अभी तक एक बार भी यूनिवर्सिटी में फॉगिंग तक नहीं कराई गयी है! एएमयू में नदीम तरीन हॉल के बी.टैक (फाइनल) मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तालिब इल्म “साबिर हुसैन” की डेंगू से अचानक मौत हो गयी!

साबिर को 2 रोज़ पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था! लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की वजह से सही से उपचार नहीं हो सका! साथी छात्रों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स ने सही से देखा नहीं जिसके चलते सही उपचार नहीं हो सका!

डेंगू से मौत के बाद तलबा बिरादरी मातमज़दा है! और सभी छात्र मग़फ़िरत की दुआ कर रहे हैं!