आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > एएमयू प्रसाशन ने कहा, कश्मीरी छात्र की गिरफ़्तारी की ज़िम्मेदारी पुलिस की है ना कि एएमयू प्रसाशन

एएमयू प्रसाशन ने कहा, कश्मीरी छात्र की गिरफ़्तारी की ज़िम्मेदारी पुलिस की है ना कि एएमयू प्रसाशन

अलीगढ़: उड़ी सेक्टर में शहीद हुए 17 जवानों के प्रति फेसबुक पर आपत्तिजनक एवं राष्ट्रविरोधी टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र की गिरफ्तारी से एएमयू प्रशासन ने पल्ला झाड़ लिया है।

इस मामले में आहुति संस्था के अशोक चौधरी द्वारा एएमयू वीसी जमीरउद्दीन शाह के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किए जाने की खबर आने के बाद विवि प्रशासन ने कहा है कि छात्र की गिरफ्तारी पुलिस की जिम्मेदारी है न कि एएमयू प्रशासन की। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी एएमयू छात्र मुद्स्सिर यूसुफ पुत्र यूसुफ लोन ने गत दिनों उड़ी सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद हुए 17 जवानों के प्रति फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हंगामा खड़ा कर दिया था।

घटना के बाद एएमयू कुलपति ने आरोपी छात्र को विवि से निष्कासित कर दिया था। मुद्स्सिर एएमयू के एमएम हॉल में रहता था, जो निष्कासन के बाद भूमिगत हो गया। प्रॉक्टर व एमआईसी का कहना है कि वह कहां है, इसकी जानकारी नहीं है। हॉल के प्रवोस्ट का कहना है कि निष्कासन के बाद उसके रूम को सील कर दिया गया है। उन्होंने इसकी जानकारी से अनभिज्ञता जताई कि मुद्स्सिर का सामान उसके कमरे में है या नहीं। जिस कमरे में वह रहता था, उसमें दो छात्र थे। प्रवोस्ट का कहना है कि दूसरा छात्र भी इन दिनों अनुपस्थित है।

Top