AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एएमयू मेडिकल प्रवेश परीक्षा का परिणाम रद्द, दाखिला नीट के माध्यम से ही होगा

अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज एवं डॉ. जेडए डेंटल कॉलेज में दाखिला के लिए 10 अप्रैल को आयोजित एमबीबीएस/बीडीएस संयुक्त प्रवेश परीक्षा को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) प्रशासन ने रद्द कर दिया है। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि एएमयू में एमबीबीएस/बीडीएस में दाखिला नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट) के माध्यम से ही होगा।

शनिवार को इससे संबंधित नोटिस विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट एवं राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश पास किए जाने के बाद लिया गया है। एएमयू कंट्रोलर प्रो. जावेद अख्तर ने बताया कि एएमयू एमबीबीएस/बीडीएस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले करीब 62 हजार अभ्यर्थियों को नीट में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अलग से कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। फ्रेश आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपये प्रोसेसिंग फी के रूप में लगेंगे। एएमयू के नोटिस के बाद अब साफ हो गया है कि छात्रों को मेडिकल में नीट के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि एएमयू के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए 10 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए करीब 62 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से करीब 55 हजार परीक्षा में शामिल हुए थे। करीब साढ़े 16 हजार अभ्यर्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया था, जिनकी परीक्षा 1 जून को प्रस्तावित था। इसी बीच नीट का मामला सामने आने के बाद एएमयू एकेडमिक काउंसिल द्वारा 10 अप्रैल को आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट तथा 1 जून को प्रस्तावित दूसरे चरण की परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था। नीट से एक साल की छूट के लिए एएमयू द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया गया था लेकिन कोर्ट ने उसे नामंजूर कर दिया।