तेलंगाना: पैसों की कमी और बेटी की बीमारी ने माता-पिता को इतना तोड़ दिया कि उन्होंने अपनी ही कलेजे के टुकड़े के लिए मौत मांग ली। अपनी 11 साल की बेटी के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ एक दंपति ने उसके लिए दया मृत्यु मांगी है। लड़की को लिवर की बीमारी है।
ईनाडु की रिपोर्ट के के मुताबिक तेलंगाना के इस दंपति ने बेटी के लिए दया मृत्यु की अनुमति मांगने के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) का दरवाजा खटखटाया है। एसएचआरसी माता-पिता अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे। लड़की के माता-पिता एन रामचंद्र और श्यामला द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि बेटी के इलाज में 21 लाख रुपए का खर्च आएगा जो वे उठाने में असमर्थ हैं। उनका कहना है कि इसलिए उनकी बेटी को दयामृत्यु दी जाए। राज्य मानवाधिकार आयोग ने लड़की के माता-पिता की सहायता के लिए राज्य सरकार से अप्रोच करने के लिए कहा है। साथ ही आयोग ने तेलंगाना सरकार को भी बच्ची की मदद के लिए निर्देशित किया है।
जी हाँ दूसरी और आंध्र प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें 8 महीने की बच्ची के माता -पिता ने अपनी बेटी के लिए दयामृत्यु मांगी थी क्योंकि वो भी लीवर की बीमारी से जूझ रही थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है।