AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एनएसजी में भारत के प्रवेश के खिलाफ नहीं है चीन, प्रक्रिया की बात कर रहा है: सुषमा

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि चीन परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के प्रवेश के खिलाफ नहीं है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि चीन केवल एनएसजी में शामिल होने की प्रक्रिया के बारे में बात कर रहा है।

सुषमा स्वराज ने साफ किया कि चीन एनएसजी पर भारत के विरोध में नहीं है, केवल चयन की प्रक्रिया को लेकर उसकी कुछ आपत्तियां हैं। स्वराज ने उम्‍मीद जताई की भारत जल्द इस मुद्दे पर चीन को राजी करने में सफल होगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर भारत साल के अंत तक दुनिया के सभी देशों से संपर्क करेगा, जिससे एनएसजी के ‌लिए समर्थन हासिल किया जा सके। मैं खुद 23 देशों के संपर्क में हूं।

वैश्विक स्तर पर भारत की सदस्यता के लिए माहौल बन रहा है। इसलिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि साल के अंत तक भारत एनएसजी के सदस्य देशों में शामिल हो जाएं। भारत भी एनएसजी में किसी देश की सदस्यता का भी विरोध नहीं करेगा। पाक की एनएसजी सदस्यता पर विदेशमंत्री ने कहा, हम चाहेंगे कि सभी देशों की अर्ज़ियां योग्यता के आधार पर तय की जाएं।