AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ऑस्ट्रेलिया में पीएम ने दी पहली बार इफ्तार पार्टी

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम तुर्न्बुल्ल ने जुमेरात को किर्रिबिल्ली हाउस में इफ्तार की दावत दी ,ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में किसी पीएम ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। पीएम ने इस अमुके पर कुरान की आयत और पैगम्बर मुहम्मद के सन्देश को पढकर सुनाया . उन्होएँ कहा कि इस्लाम मानवता को बढावा देता है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने एक इफ्तार पार्टी में समलैंगिक विरोधी इस्लामी प्रचारक को आमंत्रित करने पर खेद जताया और उनसे कहा कि वे समलैंगिकों को एचआईवी और अन्य घातक बीमारियों के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराये जाने संबंधी हाल की अपनी टिप्पणियों को वापस लें। जाति, धर्म, संप्रदाय, और लिंग की तर्ज पर विभाजन को बढ़ावा देने के लिए सिडनी के ओरलैंडो नरसंहार जैसे आतंकी कृत्यों का हवाला देते हुए मैल्कम ने कहा, ‘इस तरह की नफरत और विभाजन को और उग्र नहीं किया जाना चाहिए।’ मैल्कम ने कहा कि उन्हें यह मालूम नहीं था कि वह उस प्रचारक शेख शैन्डी अलसुलेमान के साथ इफ्तार में शामिल हो रहे हैं। जिन्होंने हाल में एचआईवी और अन्य बीमारियों के प्रसार के लिए समलैंगिकों को जिम्मेदार ठहराने संबंधी टिप्पणी की है।

सहिष्णुता के महत्ता पर जोर देते हुये उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे मालूम होता कि शेख ने इस तरह की टिप्पणी की है तो वह उन्हें इफ्तार में नहीं बुलाते। सिर्फ किसी एक व्यक्ति या एक मौलवी के विचारों के आधार पर सभी 500,000 मुस्लिमों के बारे में राय बनाना गलत है।’ किरिबिली हाउस में प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इफ्तार में अलसुलेमान सहित कई मुस्लिम नेता शामिल हुए थे।