हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रेडिडेंट असदउद्दीन औवेसी की गिरफ्तारी के लिए तेंलगाना की बीजेपी यूनिट ने हस्ताक्षर अभियान शुरु कर दिया है। औवेसी भारत में आतंकी संगठन आईएस के लिए काम कर रहे पांच संदिग्धों को मदद करने के वायदे से सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर आये है। आईएस के संदिग्धो तो मदद देने के बयान के बाद औवेसी के खिलाफ धारा 124ए के तहत 15 जुलाई को राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
लेकिन औवेसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। बीजेपी चाहती है कि आतंकी संगठन ISIS से सम्बन्धों के शक पर एनआईए द्वारा हिरासत में लिए गए युवको को कानूनी सहायता मुहैया उपलब्ध कराने वाले बयान के लिए ओवैसी को गिरफ्तार कर उनपर मुकदमा चलाया जाना चाहिए । बीजेपी का मानना है कि ओवैसी क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराने की बात कह कर आतंकियों की मदद कर रहे हैं ।