AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

औरंगाबाद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के आठ कमांडो शहीद

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सोमवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के आठ कमांडो मारे गए हैं. सभी कमांडो कोबरा बटालियन के थे. मुठभेड़ के दौरान 3 माओवादी भी मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के सोनदाहा में कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई थी.

देर शाम मुठभेड़ खत्म हो गई और फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. सीआरपीएफ के आईजी और डीआईजी मौके पर पहुंच गए हैं और घायल जवानों को इलाज के लिए गया भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले जवानों की संख्या में इजाफा हो सकता है.