AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कतर ने रमजान पर 23 भारतीय कैदियों को किया रिहा

कतर, दोहा: पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के तत्काल बाद कतर ने सद्भावना के तौर पर मंगलवार को 23 भारतीय कैदियों को रिहा किया। मोदी ने कतर के नेतृत्व के समक्ष यहां भारतीयों के कल्याण का मामला उठाया था। उन्होंने रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत पर सद्भावना के तहत उठाए गए इस कदम के लिए अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने ट्‌वीट किया, ‘खास महीने की शुरुआत पर सद्भावना के लिए विशेष कदम उठाया गया। कतर सरकार ने 23 कैदियों को रिहा किया है जो अपने घर लौटेंगे।’ दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘इस सद्भावना के लिए कतर के अमीर के प्रति मेरा दिल से आभार।’ अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी को कतर के अमीर ने भारतीय प्रवासियों का ध्यान रखे जाने को लेकर आश्वस्त किया है। कतर में करीब 6.3 लाख भारतीय रहते हैं। मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कतर में भारतीय कामगारों से बातचीत की और उनके साथ नाश्ता भी किया था।