AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कन्हैया का प्रधानमंत्री और आरएसएस पर हमला, कहा देश को बेवक़ूफ़ बनाया गया है

अहमदाबाद: हमेशा मीडिया में छाये रहने वाले जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को विकास के गुजरात मॉडल के नाम पर बेवकूफ बनाया गया. उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि संघ और ‘मनुवादी विचाराधारा’ का अनुसरण करने वाले ‘लोकतंत्र की आवाज से’ डरे हुए हैं.

कन्हैया ने कथित गौरक्षकों से जुड़ी पिछले महीने की घटना के विरोध में दलित संगठनों द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए गिर सोमनाथ जिले के ऊना का दौरा किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यहां आने के बाद, मुझे पता चला कि कैसे देश को विकास के गुजरात मॉडल के नाम पर बेवकूफ बनाया गया है.’ देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार होने के बाद चर्चा में आए कन्हैया को सरकार द्वारा यहां सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करने की अनुमति नहीं दी गई. बाद में उन्होंने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस के बाहर संवाददाताओं को संबोधित किया.