AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

“कामेडी विद कपिल” शो के खिलाफ नर्सों ने दिया जंतर-मंतर पर धरना, कहा माफी मांगे

नई दिल्ली: कपिल शर्मा के न्यू कामेडी  शो,  ‘कामेडी विद कपिल‘  में नर्सो के चरित्र को कथित रूप से नकारात्मक तरीके से दिखाए जाने के खिलाफ नर्सो ने जंतर-मंतर पर धरना दिया और कपिल शर्मा की ओर से माफी मांगे जाने की मांग की। आल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन (एआईजीएनएफ) द्वारा यहां जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन के बाद जारी की गयी विज्ञप्ति में बताया गया कि कपिल शर्मा के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस शो के सात और आठ मई के ऐपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा नर्स के एक चरित्र के चेहरे पर पानी फेंके जाने की आलोचना की गयी।

फेडरेशन ने बताया कि माफी मांगने के साथ ही संगठन की यह भी मांग है कि कपिल शर्मा ऐसे संबंधित सभी एपिसोड को इंटरनेट से हटाएं और नर्सो का इस प्रकार अपने शो में मजाक बनाना बंद करें। एआईजीएनएफ की महासचिव खुराना ने कहा, नर्सिंग एक परोपकारी पेशा है और यह कोई मनोरंजन का साधन या मजाक का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, हर पेशा नोबल होता है और उसकी एक शुचिता होती है। हम यह जानते हैं कि हंसना बहुत अच्छी चीज है और हम सब के लिए जरूरी है। लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है और किसी को इस सीमा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। फेडरेशन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कपिल शर्मा को एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह बर्ताव करना चाहिए।