AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

केंद्र सरकार के ‘स्‍वयं’ नामक मोबाइल एप और पोर्टल से स्‍टूडेंट्स महज 500 रुपए में घर बैठे पा सकेंगे डि‍ग्री

लखनऊ: केंद्र सरकार एक स्‍वयं नाम से एक मोबाइल एप और पोर्टल लांच करने जा रही है, जिससे स्‍टूडेंट्स महज 500 रुपए में घर बैठे डि‍ग्री पा सकेंगे। केंद्रीय मानव संसाधन वि‍कास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा है कि एप के जरि‍ए स्‍टूडेंट्स देश के टॉप आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, सेंट्रल यूनि‍वर्सि‍टी की डि‍ग्री, डि‍प्‍लोमा, एक सर्टि‍फि‍केट कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह एप दो महीने में केंद्र सरकार की तरफ से लांच कि‍या जाएगा।

पोर्टल दस क्षेत्रीय भाषाओं में होगा। डि‍ग्री व डि‍प्‍लोमा कोर्स के सर्टि‍फि‍केट के स्‍टूडेंट्स को परीक्षा देनी होगी। इसके लि‍ए स्‍टूडेंट्स को महज 500 रुपए परीक्षा फीस जमा करना होगा। इसके लि‍ए 1000 परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे। शि‍क्षा में सुधार के लि‍ए हर तीन महीने पर सि‍लेबस अपग्रेड कि‍या जाएगा जि‍ससे छात्रों को इंडस्‍ट्री की मांग के अनुरूप शि‍क्षा दी जा सके।

उन्‍होंने कहा कि ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन कोर्स के लि‍ए स्‍टडी मैटेरि‍यल भी ऑनलाइन कि‍या जाएगा। इसके कंटेंट आडि‍यो और वि‍जुअल दोनों होंगे। यह वही कोर्स होंगे, जि‍नको यूजीसी की मान्‍यता मि‍ली हुई है। आने वाले समय में सभी यूनि‍वर्सि‍टी और कॉलेजों को स्‍टूडेंट्स को 180 दि‍न में डि‍ग्री और मार्कशीट उपलब्‍ध कराना होगा।

स्‍मृति ईरानी ने कहा है कि एनसीईआरटी के नए सि‍लेबस में हैंड हाईजीन कोर्स को शामि‍ल कि‍या जायेगा। जि‍ससे स्‍कूलों में पढने वाले बच्‍चे शुरू से ही स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक हो सकेंगे। उन्‍होंने कहा है कि जब नए सि‍लेबस तैयार कि‍ए जाएंगे तो उसमें इसे अवश्‍य शामि‍ल कि‍या जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन वि‍कास मंत्री की तरफ से यह घोषणा किंग जार्ज मेडि‍कल यूनि‍वर्सि‍टी के कुलपति प्रो. रवि‍कांत की तरफ से दि‍ए गए सुझाव के बाद की गई है।शुक्रवार को राजधानी में एक कार्यक्रम में शि‍रकत करने आई स्मृति ईरानी की तरफ से यह बात किंग जार्ज मेडि‍कल यूनि‍वर्सि‍टी के साइंस कन्‍वेंशन सेंटर में मेडि‍कोज से मुखाति‍ब होने के दौरान कही गयी।